उत्तराखंड में 22 के बाद एक बार फिर जारी रहेगा बारिश का दौर


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 और 21 अगस्त को प्रदेशभर में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, वहीं 22 अगस्त से एक बार फिर प्रदेशभर के तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में भी कई दौर की हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में बारिश से हालत काफी खराब हो गए हैं। जगह-जगह भूस्खलन और भूधसांव बढ़ रहा है। वहीं, कई जनपदों में जलभराव के कारण लोग अपना घर छोड़ने में मजबूर है ।

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी में भूस्खलन के बाद ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वालों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। नजीबाबाद-पौड़ी नेशनल हाईवे के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। इस बार आपदा की वजह से नेशनल हाईवे की स्थिति काफी खराब हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व में विभाग की ओर से यहां टनल का विकल्प तलाशा गया था, लेकिन यह विकल्प भी दुगड्ढा के फतेहपुर से आगे ही संभव हो पा रहा है। कोटद्वार और दुगड्डा के बीच टनल का विकल्प न होने से भविष्य में एनएच का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। कोटद्वार और दुगड्डा के बीच एनएच के एक और जहां नदी बहती है। वहीं, दूसरी ओर कच्ची पहाड़ियां है।