रुद्रपुर के भूरारानी कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला की उसके ही पति द्वारा हत्या हो गई हैं। पत्नी की हत्या कर पति शव को फर्श पर छोड़कर कंपनी पर ड्यूटी करने चला गया। जब घर पर मृतका का मुंहबोला भाई अंकित दिवाकर पहुंचा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। अंकित ने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। हत्यारोपी अनिल ने उल्टा जवाब दिया कि वह मर गई है तो मैं क्या करूं। जाकर उसकी लाश को कबाड़ में फेंक दो। ये बातें अंकित ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताईं।
![]()
अंकित का कहना था कि मधु संस्कारवान थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। अनिल लंबे समय तक बेरोजगार था। दो महीने से ही वह काम पर जा रहा था। पत्नी खुद कंपनी में जॉब कर पति को पाल रही थी। छह महीने से दोनों के बीच अक्सर मारपीट हो रही थी। जिसका कारण था अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना।
अंकित के अनुसार बुधवार की सुबह अनिल व मधु लड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी बीचबचाव कर चली गई। इसके बाद घर पर आकर खाना बनाया। 10 बजे पत्नी ने उसे मधु के घर भेजा और खाना खाने के लिए बुलाकर लाने को कहा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं। जमीन पर पड़ी मधु को उसने उठाकर बेड पर रखा और उसके पति को फोन कर बुलाया। फोन पर पति ने कह दिया कि मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो। हालांकि कुछ देर बाद हत्यारा कंपनी से वापस घर पहुंच गया। जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
हत्यारोपी की मां भी भूरारानी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। कंपनी से वापस घर पहुंचने पर अनिल ने अपनी मां उर्मिला को फोन किया और बताया कि मधु मर गई है। जल्दी कमरे पर पहुंचें। मां के घर पहुंचने तक पुलिस ने हत्यारोपी को उठा लिया था।