देहरादून की हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दून ने 19वीं रैंक प्राप्त कर टॉप-20 शहरों में स्थान पा लिया है। पिछले साल दून 37वें नंबर पर रहा था। मेयर सौरभ थपलियाल ने इसके लिए नगर आयुक्त नमामी बंसल को शुभकामनाएं दीं।
स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत यह सर्वेक्षण भारत सरकार की ओर से जून में कराया गया था। जिसके बाद मंगलवार को इसका परिणाम घोषित हुआ, जिसमे नगर निगम देहरादून ने 171.7 अंक प्राप्त किए हैं। पिछले वर्ष निगम को 126.5 अंक मिले थे। वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम ने आठ महीने में कई काम किए।
इसके तहत पार्कों का निर्माण, पौधरोपण, साइकिल ट्रैक बनाना, सड़कों के दोनों ओर धूल उड़ने से रोकने के लिए पटरियों का निर्माण, फुटपाथ का निर्माण, सूक्ष्म गलियों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए 15 ई-ऑटो ट्रिपर वाहन क्रय करना, गीले कचरे से खाद बनाने के लिए 10 कंपोस्ट मशीन लगाना आदि काम किए गए।