बागेश्वर: रिटायर्ड सीआरपीएफ सैनिक ने सरयू नदी में कूदकर दी जान

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मंगलवार को रिटायर्ड सीआरपीएफ सैनिक ने सरयू नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। सुचना मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बुजुर्ग सैनिक का शव बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रघुवीर सिंह बिष्ट(70) पुत्र गोपाल सिंह सुबह करीब नौ बजे घर से निकले थे और अचानक सरयू नदी में कूद गए। स्थानीय लोगों ने जैसे ही उन्हें कूदते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने सरयू नदी से बुजुर्ग का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस को फिलहाल बुजुर्ग के नदी में कूदने के कारण पता नहीं चला है।