बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले उत्तराखंड पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शी जाएगी । रजनीकांत की बृहस्पतिवार को जेलर फिल्म रिलीज हो रही है। जिसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी हुआ है। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। बताया जा रहा है की वह मां गंगा का आशीर्वाद लेने और धार्मिक गतिविधियों के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।