हाथीबड़कला में महिला को बेरहमी से मारा फिर किया दुष्कर्म

हाथीबड़कला में महिला की हत्या के मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित ने पहले बेरहमी से महिला की हत्या की, और फिर उसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपित ने घटना को सड़क हादसे से जोड़ने के लिए महिला का शव सड़क किनारे फेंक दिया था। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपित निवासी कैनल रोड बॉडीघाट राजपुर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की मृतक महिला नालापानी की रहने वाली थी, जिसका एक बेटा भी है और उसका पति ध्याडी मजदूरी करता है। महिला नशे की आदि थी और आरोपित के साथ शराब पीने के लिए आरोपित के साथ भी गई थी।