भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद द्वारा श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे नरेंद्र नगर थाना की आगरा खाल चौकी के अंतर्गत चलड गांव के निवासी विजेंद्र(25) पुत्र प्रेम सिंह बकरी लेकर आगरा खाल आ रहे थे। इसी दौरान उस पर दो भालू ने हमला कर दिया। मजबूत कद काठी के चलते बिजेंद्र ने एक भालू की गर्दन दबाकर उसे दूर फेंक दिया। लेकिन इसी दौरान दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया और उनके गले, कंधे, पीठ पर काफी चोट आई है। पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।