केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का रुद्रप्रयाग में विद्यापीठ स्थित त्रिवेणी घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। उनकी बेटी एश्वर्या और भतीजे शैलेंद्र रावत ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधायक को पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि दी। वहीं, पुलिस की टुकड़ी ने हथियार झुकाकर विधायक को अंतिम विदाई दी।
बृहस्पतिवार सुबह विधायक शैलारानी रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से खेल मैदान में लाया गया, जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचे। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने भी विधायक को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे शव यात्रा त्रिवेणी घाट पहुंची।
यहां कर्मकांड की सभी परंपराओं के निर्वहन के बीच विधायक की बेटी एश्वर्या और भतीजे शैलेंद्र ने मुखाग्नि दी।