लंढौरा में एक दंपती लोगों के उन पर शक होने पर बोरे में एक महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोल कर देखा तो शव था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही फरार दंपतियों की भी तलाश हो रही है लाइक वीडियो।
लंढौरा में एक दंपती किराए पर कमरा लेकर पिछले चार महीने से रह रहा था। दंपती ठेला लगाकर सब्जी बेचने का काम कर रहा था। गुरुवार सुबह दंपती कमरा खाली कर सामान एक टेंपो में भर रहा था। इस बीच पड़ोस की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। जिन्हें देखकर दंपती बोरा वहीं छोड टेम्पो लेकर फरार हो गया। बोरा खून से सना देख महिलाओं ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बोरा खुलवा कर देखा। जिसमें 50 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न हालत में खून से सना मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।