उत्तराखंड रुद्रपुर में यूपी के एक युवक का शव नेशनल हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर जंगल से बरामद हुआ है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बेसबॉल की टूटी हुई स्टिक भी मिली है। वहीं युवक की बाइक और मोबाइल गायब है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एक संदिग्ध युवक से पूछताछ चल रही है।
यूपी के सुभाषनगर डिबडिबा थाना बिलासपुर रामपुर निवासी युवक रविवार की शाम बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा।
जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। आशंकित लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार की शाम को परिजनों को यूनिटी लॉ कॉलेज के पास हाइवे से लगे जंगल में युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है । मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।